Maharajganj

सोहगीबरवा सेंक्चुरी के उत्तरी चौक रेंज से बोदरवार गांव में पहुंचा तेंदुआ, वनकर्मियों पर किया हमला, हड़कंप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के उत्तरी चौक के जंगल से रविवार की शाम को एक तेंदुआ परसा मलिक थानाक्षेत्र के बोदरवार गांव के समीप पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया, उसी दौरान तेंदुआ ने वन कर्मियों पर छलांग लगा दिया, गनीमत यह रहा है कि तीन फीट पहले से ही तेंदुआ वापस मुड़ गया। इसके बाद वह गेहूं के खेत में छिप गया। गांव के सिवान में तेंदुआ के आने से सनसनी मच गई। ग्रामीण अपने बच्चे को संभालने में जुट गए। वन कर्मियों ने भी अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सावधान रहने का कहा। देर रात तक तेंदुआ को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन खुला क्षेत्र होने की वजह से तेंदुआ का लोकेशन वन कर्मियों को नहीं मिल पाया। 
बोदरवार गांव के बाहर ग्राम प्रधान ने कलमी आम का बागीचा लगाया है। उसी बागीचे में रविवार की शाम को एक ग्रामीण टहलने गया। बागीचे में तेंदुआ को देख शोर मचाया। ग्रामीण उमड़ पड़े। ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर वन कर्मियों का फौज लेकर पहुंच गए। सर्च आपेरशन के दौरान किसी ने तेंदुआ की तरफ पत्थर फेंक दिया। इससे तेंदुआ छलांग लगाकर वन कर्मियों के पास आ गया। इससे भगदड़ मच गई। बाद में तेंदुआ गेहूं के खेत में जाकर छिप गया। इस मामले में डिप्टी रेंजर राकेश प्रसाद ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। तेंदुआ के मुवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज